Tonk News । राजस्थान की टोंक जिले की पुलिस ने एक ओर नवाचार करते हुए जिले में बजरी माफियाओं व कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करने के टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने 15 बॉडी वॉर्न कैमरे पैट्रोलियम गश्त करने वाले जवानों को आवंटित किए ताकि शहर में होने वाली हर घटना पर पुलिस की नजर रहे।

पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि बॉडी वॉर्न कैमरे द्वारा शहर में हो रही घटनाओं पर निगरानी रखी जायेगी। इन बॉडी वॉर्न कैमरे से गश्त कर रहे जवानों द्वारा अपराध व अपराधियों पर निगरानी रखी जावेगी। साथ ही शहर के मनचले युवको पर निगरानी रखकर उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर उन पर तुरंत कार्यवाही की जा सकेगी।