Tonkफ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक कलक्टर चिन्मयी गोपाल व जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने सआदत अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। कोविड व इसोलेशन वार्ड की व्यवथाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। अस्पताल में ऑक्सीजन का दुरुपयोग ना हो इसके लिए एक कमेटी का गठन भी किया है।
अस्पताल की व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए अलग अलग कमेटियों का गठन कर अधिकारियों को ज़िम्मेदारियाँ सौपी गई है।
ज़िला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट की सुरक्षा के लिए सीसीटीव 24 घंटे नज़र रखने के लिए गार्ड लगाए गए है। गठित कमेटियां का कार्य अस्पताल में बेड की कमी, मरीजों के खाने पीने व सफाई की व्यवथाओं पर निगरानी रखना होगा।
साथ ही सिविल डिफेंस की टीम भी लगाई गई है। अलग से कोविड सेंटरों को भी अधिकृत किया गया। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें इस्तेमाल में लिया जाएगा।
वही दूसरी और टोंक एसपी ओमप्रकाश का कालाबाज़ारी पर कहना था कि लोग झूटी शिकायते भी कर रहे है, झूटी शिकायते करने वाले लोगों पर भी हमने कार्रवाई की है।