Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। कोरोना से जंग लडने में जिला प्रशासन की समझाईश पर लोग अपने परिवार में शादी समारोह का कार्यक्रम स्थगित कर रहे है।
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने जिले के लोगो से अपील की है कि वे परिवार में शादी समारोह के कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दें। कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए मानव हित में अपनी जिम्मेदारी को समझे।
जिला कलेक्टर की अपील पर कारोना से जंग लडने में लोग आगे आ रहे है और अपने परिवार में शादी समारोह को स्थगित कर रहे है।
जिला कलेक्टर द्वारा की गई अपील पर झिराना निवासी मंजू पुत्री रामगोपाल बैरवा, ग्राम पंचायत काषीपुरा निवासी रामकिषन जाट एवं ग्राम मोहम्मद नगर पंचायत नाथडी के रामधन ने अपनी दो पुत्रियों रेखा व रैना का विवाह कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया है।
उपखण्ड प्रषासन की ओर से मानव हित में लिए गए इस निर्णय पर संबंधित परिवार को प्रषस्ति पत्र दिया गया है।