Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। कोरोना मरीज़ों के लिए एक और राहत की खबर है, टोंक में अब ऑक्सीजन की किल्लत नही होगी।टोंक जिले में लगातार कोविड के बढ़ते पेशेंट के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है।
इसके तहत टोंक कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने आज नगर परिषद को 25 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर खरीदने के निर्देश दिए है।
जानकारी के अनुसार टोंक कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने नगर परिषद आयुक्त को 25 नए ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर खरीद कर सआदत अस्पताल को उपलब्ध कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। कलक्टर के इस निर्णय के बाद अब कोविड रोगियों को राहत मिलेगी।