Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी) । टोंक जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने मुस्लिम समाज को मुबारक पर्व ईद की शुभकामनाएं देते हुये इस पर्व को घर पर रहकर मनाने की अपील की है। उन्होने कहा कि आमजन के जीवन को बचाने के लिये ही राज्य सरकार ने महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन लगाया है।
इसका मुख्य उद्वेश्य कोरोना की चैन को तोडना है।उन्होंने कहा कि लाक डाउन की इस अवधि में ईद का मुबारक पर्व भी आया है। ईद के मौके पर अकीदतमंद जन अनुशासन का परिचय देकर अपने अपने घर पर ही अपने परिजनों के साथ खुशियां मनाएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी धर्म के लोग धार्मिक रीति-रिवाजों, त्यौहार, उत्सव आदि के कार्यक्रम को घर पर रहकर ही मनाएं। कोई भी व्यक्ति धार्मिक स्थलों पर नहीं जाए, घर से ही पूजा, इबादत एवं प्रार्थना करें, ताकि संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके।