टोंक की नवनियुक्त ज़िला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने किया पदभार ग्रहण

Firoz Usmani
1 Min Read
File photo - जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक की नवनियुक्त ज़िला कलक्टर चिन्मयी गोपाल (Newly appointed District Collector Chinmayi Gopal) ने आज पदभार ग्रहण (Assumed charge) किया। पूर्व जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल के स्थान पर चिन्मयी गोपाल को टोंक कलक्टर के पद पर लगाया गया है।

पदभार ग्रहण से पूर्व कलक्टर चिन्मयी गोपाल को ज़िला कलेक्ट्रेट परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद पूर्व कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने चिन्मयी गोपाल को पदभार ग्रहण कराया।

 

इस मौके पर नवनियुक्त कलक्टर ने कहा कि वो आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिवाएँगी। आमजन के कल्याण के लिए वो कार्य करेंगी। टोंक में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर उन्होंने कहा कि कोविड कंट्रोल पर उनका फोकस रहेगा।

कोविड के नियंत्रण के लिए ज़्यादा से ज़्यादा वेक्सिनेशन का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की वो कोविड की गाइडलाइन का पालन करें।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।