Tonk : कांग्रेस कोविड हेल्प टीम जुटी मरीजो की सेवा में , इम्तियाज खान  कोरोना वॉरियर्स रूप में दे रहे सेवा

Firoz Usmani
1 Min Read
फाइल फोटो

Tonk  । प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसान जिला कांग्रेस कमेटी की गठित कोविड संक्रमण में मदद के लिए कांग्रेस कोविड हेल्प टीम लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में जुटी है और 24 घंटे आमजन को चिकित्सा सेवा अपने स्तर पर उपलब्ध कराने में जुटी है। वही इम्तियाज खान कोविड 19 मरीजों की दिन रात सेवा में जुटे है ।

कांग्रेस कोविड हेल्प टीम में शामिल प्रदेश कांग्रेस नेता सऊद सईदी, कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता, नगर परिषद सभापति अली अहमद,इम्तियाज खान, कांग्रेस नेता दिनेश चौरासिया, सुनील बंसल,  शिवजीराम मीणा, जर्रार खान, एहसान बाबा, एडवोकेट रामसिंह मुकूल, मीरा गुर्जर, भागचंद गुर्जर

आदि कार्यकर्ता अस्पताल में कोविड मरीजों को आक्सीजन परेशानी होने पर भर्ती करा रहे है और उनकी अन्य चिकित्सा परेशानी का हल भी करवा रहे है और यह टीम 24 घंटे अपने स्तर पर मरीजों की सेवा में जुटी है। इस टीम के कार्य की आमजन हौंसला अफजाई भी कर रहा है।

 

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।