टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है, आज ज़िले में कोरोना पॉज़िटिव के 11 मामले सामने आए है। इनमें टोंक शहर में 7, निवाई 3 व 1 देवली में कोरोना पॉज़िटिव आया है।
टोंक पीएमओ बीएल मीणा ने बताया कि आज आए नए पॉज़िटिव में देवली की 7 माह की बच्ची व 18 वर्ष का युवक कोरोना पॉज़िटिव शामिल है। अब ज़िले में कोरोना के 20 एक्टिव केस हो गए है।
इनमें से 19 होम आइसोलेशन व 1 हॉस्पिटल में है। राहत की बात ये है कि आज 3 पॉज़िटिव रिकवर हुए है। आज भी 1283 के सेम्पल लिए गए है। अब तक ज़िले से 2 लाख 65 हज़ार 587 सेम्पल लिए जा चुके है। इसके बाद टोंक जिले में कोरोना पोज़ीटिव के 9 हज़ार 8 सौ 59 मामले सामने आ चुके है। इसमे से 9 हज़ार 7 सौ 47 रिकवर हुए है।