Tonk news । जिले के देवली उपखण्ड के आँवा निवासी प्रमोद स्वर्णकार की पुत्री रमा स्वर्णकार ने 12वीं बोर्ड में यूनिवर्सिटी टॉप कर एक बार फिर पूरे हिंदुस्तान में ना सिर्फ गाँव का, तहसील का या जिले का नाम बढ़ाया बल्कि पूरे राजस्थान प्रदेश का नाम बढ़ाया है।
वनस्थली विद्यापीठ (Banasthali Vidyapith) के घोषित हुए परिणाम के अनुसार रमा ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 900 में से 898 अंक प्राप्त कर 99.7 फीसदी का नया रिकॉर्ड बनाया है। और पूरे विश्वविद्यालय को टॉप किया है । इस वर्ष बनस्थली में विद्यापीठ में अध्ययन करते हुए सेंसर युक्त ड्राइवर विहीन कार बनाकर सबको चमत्कृत कर दिया था।
तथा यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से सम्मानित भी हुई। रमा ना केवल पढऩे में ही होशियार है बल्कि एक अच्छी वक्ता भी है उसने नारेली, सरोली और सुदर्शनोदय तीर्थ आंवा सहित कई शैक्षिक और धार्मिक आयोजनों में ऐतिहासिक संबोधन देकर श्रेष्ठ वक्ता की भूमिका उजागर करती आई है। रमा पूर्व में भी 10 वीं सी बी एस ई बोर्ड में 96.80 अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर रही है। रमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व परिवार के साथ अपने अध्यापको को दिया है।