Tonk: उपखंड अधिकारी निवाई के प्रयास से आमजन के लिये हुई सुविधा

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

टोंक। तहसील निवाई के झिलाई रोड स्थित बाईपास पुलिया के नीचे बरसात का पानी भरने से गहरे गड्ढे हो गये थे जिनमंे वाहन नहीं निकल पाते थे तथा रोजाना राहगीर गिरते रहते थे एवं बड़ा हादसा होने का अंदेशा था।

इस मामले में निवाई उपखण्ड अधिकारी रविकांत सिंह ने मामले को संज्ञान में लेकर एनएचएआई के अधिकारियों को तुरंत सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए जिससे राहगीरों को सुविधा मिली।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.