टोंक। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के माह जुलाई-अगस्त के एक्षन प्लान के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक द्वारा ‘‘बिल्डिंग द नेशन ग्रीन‘‘ अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण कायक्रम का आयोजन जिला कारागृह टोंक के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अजय शर्मा एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण व पुलिस अधिकारीगण द्वारा जिला कारागृह परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) टोंक अजय शर्मा ने जेल में उपस्थित बंदियों व सभी अधिकारीगण, कर्मचारिगण को पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं सभी को इस पुनीत कार्य के लिये प्रेरित करने के लिए जागरूक किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक के सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डॉ. रूबीना परवीन अंसारी ने बताया कि माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार माह जुलाई-अगस्त, 2022 में ‘‘बिल्डिंग द नेशन ग्रीन‘‘ अभियान के अन्तर्गत टोंक जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों पर सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि हम पृथ्वी को हरा-भरा रख सकें।
इस अवसर पर विशिष्ठ न्यायाधीष पारिवारिक न्यायालय टोंक धमेंद्र शर्मा, विशिष्ठ न्यायाधीश एससी/एसटी न्यायालय टोंक सुरेंद्र पुरोहित, पुलिस अधीक्षक टोंक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट समीक्षा गौतम, प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड टोंक धर्मेन्द्र जाखड़, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट टोंक शांतनू सिंह खंगारोत, वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद, अधीक्षक जिला कारागृह टोंक संजय शर्मा, जेलर जिला कारागृह मोहन मीणा, कमलेश पारेता सब-जेलर जिला कारागृह टोंक डॉ. जसवंत चौधरी, डायरेक्टर आरसेटी टोंक आर.डी. यादव उपस्थित रहे।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022