Tonk News । विधानसभा आम चुनाव-2023 मतगणना तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. ओमप्रकाश बैरवा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें जिला परिषद के सीईओ देशलदान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी, एडीएम मालपुरा अशोक त्यागी, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी, चारों विधानसभाओं क्षेत्रांे के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी चुनाव आयोग की गाइडलाइन की पालना करते हुए मतगणना के लिए आवश्यक तैयारियों को समय पर मूर्त रूप दें। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में सामान्य तैयारियों के लिए केवल अधिकृत पासधारक ही अंदर जा पायें, अनावश्यक लोगों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाये। उन्होंने मतगणना कक्ष की तैयारी के समय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप बेरिकेटिंग एवं सीसीटीवी कैमरे, रोशनी एवं साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मुख्य द्वार पर प्रवेश के समय ही अधिकृत प्रवेश पत्र धारकों को पूरी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा, प्रतिबंधित सामग्री को ले जाना पूरी तरह निषेध रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर ऑब्जर्वर रूम, डीईओ रूम, एनआईसी, सांख्यिकी रूम सहित मीडिया कक्ष में की जाने वाली व्यवस्थाओं को समय पर पूरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतगणना के समय परिसर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाईल, लैपटॉप आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को सभी व्यवस्थाएं नियत समय पर करने के निर्देश दिये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना कार्य निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मतगणना में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएं। इससे जुड़े सभी अधिकारी एवं कार्मिक गंभीरता पूर्वक मतगणना कार्य संपन्न करवाएं।
उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान अधिकृत एवं सही सूचनाएं निर्धारित प्रपत्र में नियत समयावधि में दिया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी सभी तरह की व्यवस्थाएं पूर्व में ही कर लें। मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाईल, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा एवं ज्वलनशील पदार्थों को ले जाना पूरी तरह निषेध रहेगा।