(फ़िरोज़ उस्मानी)। ज़िले में कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु टोंक पुलिस द्वारा अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत आमजन को मास्क के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत आज छावनी चौराहे पर टोंक डिप्टी चंद्रसिंह रावत ने राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड संगठन के सहयोग से मास्क वितरण कर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।
आने जाने वाले राहगीरों को मास्क सही ढंग से पहनने की सलाह भी दी गई। टोंक डिप्टी चन्द्रसिंह रावत ने बताया कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए टोंक पुलिस प्रयासरत है। आमजन को मास्क पहनने का सही तरीका भी बताया जा रहा है।
आमजन को बीमारी के प्रति जागरूक रहने की हिदायत भी दी जा रही है। साथ ही सरकार की गाईडलाइन की सख्ती से पालना कराने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, मास्क ना पहनने पर पिछले 24 घंटों के अंतराल में 50 हज़ार का जुर्माना भी वसूला गया है।