टोंक डिप्टी ने राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड संगठन के सहयोग से बांटे मास्क, काढ़ा भी पिलाया

Firoz Usmani
1 Min Read

(फ़िरोज़ उस्मानी)। ज़िले में कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु टोंक पुलिस द्वारा अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत आमजन को मास्क के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत आज छावनी चौराहे पर टोंक डिप्टी चंद्रसिंह रावत ने राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड संगठन के सहयोग से मास्क वितरण कर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।

आने जाने वाले राहगीरों को मास्क सही ढंग से पहनने की सलाह भी दी गई। टोंक डिप्टी चन्द्रसिंह रावत ने बताया कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए टोंक पुलिस प्रयासरत है। आमजन को मास्क पहनने का सही तरीका भी बताया जा रहा है।

आमजन को बीमारी के प्रति जागरूक रहने की हिदायत भी दी जा रही है। साथ ही सरकार की गाईडलाइन की सख्ती से पालना कराने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, मास्क ना पहनने पर पिछले 24 घंटों के अंतराल में 50 हज़ार का जुर्माना भी वसूला गया है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।