Tonk : “डेयरी फार्मिंग” विषय पर ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय,बीकानेर की ओर से संचालित पशु विज्ञान केंद्र,टोंक सोमवार को “डेयरी फार्मिंग” विषय पर ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. गौरव शर्मा (रुद्र शिवम डेयरी फार्म,  प्रबंधक, जयपुर) व केंद्र के

डॉ. नरेंद्र चौधरी ने पशु पालकों को डेयरी फार्मिंग स्थापित करने के लिए आवश्यक आधारभूत जानकारी दी। शिविर में पशुपालन के आधारभूत स्तंभ पशु की नस्ल, देखभाल एवं प्रबंधन, पशु पोषण तथा पशु स्वास्थ्य के बारे में बताया गया। शिविर में डेयरी व्यवसाय से अधिक से अधिक

मुनाफा लेने के वैज्ञानिक तरीकों से पशुपालन के बारे में जानकारी दी गई। डेयरी फार्म से ऑर्गेनिक दूध उत्पादन करके पशुपालक अपनी आमदनी मैं वृद्धि कर सकते हैं तथा पशुओं से प्राप्त जैविक खाद का उपयोग कर पशुपालक जैविक खेती की ओर अग्रसर हो सकते हैं।

शिविर में गाय की गिर, साहीवाल, थारपारकर व कांकरेज नस्ल की विशेषताएं बताई। पशुओं के लिए एजोला तथा नेपियर घास का उपयोग करने की सलाह दी गई। शिविर में 30 पशुपालकों ने भागीदारी निभाई।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।