Tonk /Dainik reporter (फ़िरोज़ उस्मानी): सचिन पायलट (Sachin Pilot) के निर्वाचन क्षेत्र (Constituency) के वार्ड नं 27 में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार
मुजीब (mujib) ने निर्विरोध (Uncontested) खाता खोल लिया है। इस वार्ड के निर्दलीय पार्षद अनीस ने नाम वापस ले लिया है। निर्दलीय अनीस के नाम वापस लेने
से इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी (Congress )के उम्मीदवार मुजीब ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली। मुजीब तीसरी बार पार्षद बने है।वार्ड नं 27 से दो ही प्रत्याशी चुनावी
मैदान में थे। गौरतलब होगा कि मुजीब वार्ड से दो बार पार्षद रह चुके है। मुजीब ने अपने वार्ड में काफी विकास कार्य कराए है। इसके कारण वार्डवासियों में उनका काफी सम्मान है।