Tonk News। नगर परिषद के वार्ड 13 में तेलियों की गली मेहंदीबाग में भोमियाजी के मंदिर की जमीन पर लगे प्राचीन पीपल के पेड़ को काटने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया है।
कोतवाली पुलिस ने बताय कि मेहंदीबाग निवासी तेलियों की गली निवासी रामबाबू पुत्र लल्लूराम तेली ने गुलाब मीणा, लता मीणा तथा तरुण टिक्कीवाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया कि तेलियों की गली मेहंदीबाग में भोमियाजी महाराज का प्राचीन मंदिर है।
मंदिर के सार्वजनिक चौक में पीपलू का पेड़ है। जिसकी मेहंदीबाग समेत आस-पास की कॉलोनियों की महिलाएं सालों से पूजा करती आई है।
उस जमीन पर कुछ विवाद चल रहा है। आरोपियों ने इस पर कब्जा कर गेट निकाल लिया है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नामजद आरोपियों ने गत बुधवार रात को मंदिर में लगे पूजा वाले पीपल के पेड़ को काट दिया।
इससे गुरुवार सुबह लोगों में नाराजगी हो गई। ऐसे में उन्होंने गुलाब, लता व तरुण के खिलाफ धार्मिक स्थल से पूजा वाले पीपल के पेड़ को काटने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।