Tonk : दादिया में बघेरे ने किया बछड़े का शिकार, मिले पगमार्ग , ग्रामीणों में है दहशत

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

पीपलू (ओपी शर्मा)। उपखंड के क्षेत्र के बरोनी पंचायत के ग्राम दादिया में बघेरा के द्वारा एक भैंस के बछड़े का शिकार किए जाने से लोगों में दहशत बनी है। ग्रामीणों ने बताया कि बघेरा की करीब छः माह से क्षेत्र में हलचल है।

सोमवार रात्रि को यहां के रामधन गुजर्र के खेत पर एक भैंस का बछडा मृत अवस्था में मिला है। बघेरा ने बछडे की गर्दन, पेट पर हमला कर शिकार किया। वहीं आसपास के खेतों में भी बघेरा के पद चिंह मिले हैं। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि गत दिनों से प्रतिदिन खेतों में बघेरा दिखाई दे रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम द्वारा बघेरा को पकड़ नहीं पाने से वह भयभीत है।

वहीं यहां के किसानों ने बताया कि एक ओर बघेरा की हलचल से उनमें भय बना हुआ है, वहीं बिजली विभाग भी फरियाद करने के बावजूद थ्रीफेज बिजली सिंचाई को लेकर दिन की बजाय रात में दे रहा है।

जिससे रात को सिंचाई करने में परेशानी हो रही है। वहीं टोंक वन प्रसार अधिकारी राधेश्याम गुप्ता ने बताया की किसी भी ग्रामीण द्वारा उसके बाडों या घरों मे बघेरे द्वारा मार देने की शिकायत मिलेगी तो जांच कर उचित मुआवजा दिलवाया जायेगा।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.