Tonk:अवैध बजरी भरे ट्रैक्टर की टक्कर से एक की मौत एक घायल

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read
मृतक राकेश गुर्जर का फाईल फोटो

Tonk/पीपलू (ओपी शर्मा)। राज्य मे बजरी पर लगी सुफीम कोट के आदेशों व लाँकडाऊन की धज्जियां खुले रुप से उड़ाई जा रही है बजरी माफीयाओं के हौसले इतने बुलंद है की वह पुलिस व प्रशासन को ढेगां दिखाकर घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते है जबकी लाँकडाऊन को लेकर पुलिस ने गावों मे अस्थाई चोकीया लगा रखी है । लेकिन बजरी माफिया पुलिस पकड़ से दूर है ।

वही पीपलू उपखंड क्षैत्र के बरोनी थाना इलाके के ग्राम बगडी मे रजवास जाने वाले रास्ते मे शनिवार देर रात्रि अवैध बजरी से भरे टे्क्टर टा्ली ने बाईक सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई व एक घायल हो गया ।

घटना का पता चलने पर ग्रामीणों ने घटना करने वाले ट्रैक्टर का पीछा किया लेकिन ट्रैक्टर चालक बजरी भरे टे्क्टर को दौडाकर इस्माईलपुरा के रास्ते से सीदडा़ गांव होते हुएं फरार हो गया । जबकि ग्रामीणों द्वारा बगड़ी मे स्थापित बजरी रोकने के लिए लगाई गई चोकी ,बरोनी थाना पुलिस तथा पीपलू उप अधीक्षक को इस आशय की सुचना दी ।लेकिन करीब ड़ेढ घंटे बाद पुलिस मौके पर पंहुची।

घटना के बाद मौके पर काफी संख्या मे भीड़ जमा हो गई । गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों का घेराव कर धक्का मुक्की तक की ओर पुलिस पर अवैध रूप से बजरी परिवहन करने तक के आरोप लगाये गुस्साए ग्रामीणों के बीच पीपलू पुलिस उप अधीक्षक तारा चन्द पंहुचे और ग्रामीणों को समझाइस कर शांत करवाया ।इस के बाद पुलिस ने हादसे के शिकार घायल व्यक्ति को पीपलू अस्पताल भिजवाया ।

वही मृतक को निवाई मोर्चरी मे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम रजवास निवासी राकेश पुत्र रामभजन गुर्जर व कालू पुत्र बजरंग लाल कुम्हार मोटरसाकिल से बगड़ी होते हुएं रजवास जा रहे थे। तभी बगड़ी हायर सेकेंडरी स्कुल के पास तेजी से आ रहे बजरी भरे टे्कटर ने टक्कर मार दी व मौके से फरार हो गया टक्कर मे राकेश गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रैक्टर पर जेबाडिया लिखा होना बताया ।पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर का मुकदमा दर्ज तलाश मे जूट गई।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.