Tonk। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा ने शनिवार देर शाम जिला मुख्यालय के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद चिकित्साधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ से प्रसूताओं एवं नवजात शिशु को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने रात के समय डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं और उनके परिजनों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने के निर्देश दिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चिकित्सालय द्वारा संधारित रजिस्टर का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक डॉ धर्मवीर मीणा भी मौजूद रहे।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने एंबुलेंस चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने की शिकायतों को लेकर सआदत अस्पताल के बाहर खड़ी एंबुलेंस पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों के स्टीकर चस्पा होने का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी सज्जन कुमार को निर्धारित दर से अधिक किराया वसूलने वाले एंबुलेंस चालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।