Tonk news । अंजुमन(सोसायटी) खानदान-ए-अमीरिया टोंक के सन 2020 में होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को साय 5 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए 4 आवेदन पेश किए।
चुनाव अधिकारी एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने बताया कि अंजुमन(सोसायटी) खानदान-ए-अमीरिया टोंक के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए साहबजादा शराफत अली खान, साहबजादा मोहम्मद अहमद खां, साहबजादा युनूस अली खां, साहबजादा एजाजुर्रहमान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आवेदन वापसी 17 सितम्बर को 3 बजे तक होगी, जिसके बाद 3 से 5 बजे तक नामांकन की जांच के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी
टोंक अंजुमन(सोसायटी) खानदान-ए-अमीरिया के चुनाव अध्यक्ष पद पर 4 आवेदन

Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770