Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। अजमेर रेंज आईजी एस सेंगथिर आज टोंक जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान वो टोंक भी पहुचे। टोंक में रेड अलर्ट पखवाड़े का जायज़ा लिया। सेंगथिर ने शहर में घूमकर हालातों का जायज़ा लिया।
इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि टोंक पुलिस बेहतर काम कर रही है, हालांकि टोंक में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसके लिए लगातार पुलिस सख्ती कर रही है। सब्ज़ी मंडी व अस्पताल में भीड़ भाड़ ना हो इसके लिए भी इंतेज़ाम किए जाएंगे।
जिससे कि कोरोना संक्रमण रोका जा सके। आईजी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों बात कर उनकी जानकारी ली। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को एनर्जी बूस्टर देने की भी बात कही गई। आईजी ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। इस मोके पर टोंक एसपी ओमप्रकाश भी मौजूद रहे।