Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। ज़िला प्रशासन व गांधी जीवन दर्शन के सहयोग से आज महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यमिक विद्यालय गुलज़ार बाग में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। टोंक एडीएम मुरारी लाल शर्मा व एसडीएम नित्याके ने विद्यायल में बनी गांधी वाटिका में वृक्षारोपण किया।
राज्य सरकार द्वारा निर्देशित जिलेभर में ज़िला प्रशासन व गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा करीब 4 लाख वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है, इसके तहत सभी विद्यालयों में गांधी वाटिका का निर्माण कर वृक्षारोपण किया जा रहा है, शिक्षा विभाग को विद्यालयों में 35 हज़ार वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है,अब तक 15 हज़ार वृक्षारोपण किया जा चुका है।
इसी तरह अलग अलग विभागों को भी टारगेट दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार जैन, महात्मा गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक अनुराग गौतम, ब्लॉक संयोजक विकास विजयवर्गीय व जावेद खान मौजूद रहे।