Tonk: 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते जेईएन के निजी दलाल को एसीबी ने पकड़ा
Tonk। विद्युत वितरण निगम देवली के जेईएन के निजी दलाल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक की टीम ने रामथला स्थित एक पेट्रोल पम्प पर लगे हुए विद्युत कनेक्शन की वीसीआर भरने का डर दिखाकर 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ सोमवरा रात को गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान ने बताया कि बीच का थांवला देवली निवासी परिवादी नंदकिशोर पुत्र प्रेमचंद ने परिवाद दिया कि विद्युत वितरण निगम के जेईएन व खोहरा कला तहसील जहाजपुर जिला भीलवाड़ा निवासी धर्मराज पुत्र प्रवीणचंद जैन ने परिवादी नंदिकिशोर जैन के रामथला स्थित पेट्रोल पम्प पर लगे बिजली के कनेक्शन की वीसीआर भरने का डर दिखाकर अवैध रूप से 12 हजार रिश्वत मांगे।
सोमवार को 8 हजार रुपए जेईएन के निजी दलाल कालूराम के मार्फत देना था। इस बीच परिवादी को रंग लगे नोट दे दिए। जब आरोपी कालूराम ने रिश्वत के 8 हजार रुपए ले लिए तो एसीबी ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद आरोपी कनिष्ठ अभियंता धर्मराज को उसके जहाजपुर स्थित निवास से दस्तयाब कर लिया। टीम में एसीबी के पुलिस निरीक्षक कप्तान सिंह, हैड कांस्टेबल हनुमान प्रसाद, मनोज कुमार, महेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, राजकुमार, ईश्वर प्रसाद व गणेश सिंह मौजूद थे।