Todaraisingh news। टोडारायसिंह के रतवाई तिराहे पर बजरी का अवैध परिवहन करते चार डंपर जप्त कर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है थाना अधिकारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी ओमप्रकाश के आदेशानुसार उनके सुपर विजन में थाना इलाके में बजरी के अवैध परिवहन खनन व भंडारण की रोकथाम हेतु गठित पुलिस टीम ने मय एसआईटी रतवाई तिराहे पर बजरी से ओवरलोड चार डंपर आते हुए मिलने पर कार्रवाई करते हुए।
एसआईटी ने डंपर नंबर आरजे 52 जी ए 5082,आरजे 14 जीएल 0 521 आरजे 26 जिए 5222 तथा आरजे 14 जिए 0788 को जब्त कर चालक कन्हैयालाल कुम्हार निवासी प्यावड़ी शिवराज गुर्जर निवासी लावा तरुण नायक निवासी हतोना व शिखरचंद जाट निवासी नयागांव जिला टोंक गिरफ्तार कर एमआरडी तथा आईपीसी की धारा 379 188 में प्रकरण दर्ज किए गए है ।
रेकी करने के आरोप में गिरफ्तार विनोद जाट निवासी सोयला को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी डम्परों को थाने लाकर अग्रिम कार्रवाई हेतु खनन व परिवहन विभाग को सूचित किया है ।
थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि बजरी के अवैध खनन परिवहन व भंडारण के खिलाफ आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी ।