Todaraisingh News टोडारायसिंह उपखंड क्षेत्र में बजरी माफिया का आतंक इतना बढ़ गया कि इसका शिकार बीती रात एसडीएम एवं एसआईटी प्रभारी खुद हो गये उनके सरकारी वाहन को रोककर बजरी माफियाओ ने तोड़फोड़ कर दी । उपखण्ड अधिकारी को एंव एस आई टी टीम को भाग कर आपनी जान बचानई पड़ी।
इसपर उपखण्ड अधिकारी ने पुलिस में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर चेतीवाल द्वारा पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि 28 जुलाई की रात्रि करीबन 2:00 बजे राजस्व टीम के साथ सरकारी वाहन संख्या आरजे 26 यू ए 1222 एवं आरजे 26यू ए 0961के साथ रवाना होकर टोडारायसिंह के देशवाली मोहल्ले से आगे खरेड़ा रोड पर बजरी की रोकथाम के लिए पहुंचे थे कि सामने से बजरी से भरे दो ट्रैक्टर आते हुए मिले।
जिन्हें टीम ने रुकवाने का प्रयास किया लेकिन एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़ भागने लगा जिसे की टीम के सदस्यों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया लेकिन दूसरे ट्रैक्टर का पीछा करते हुए आगे आने पर 7-8 मैं हथियार बंद लोगों ने लाठियों के साथ तहसीलदार के वाहन संख्या आरजे 26 यू ए 1222 पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया इसमें वाहन का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया वह सामने का शीशा वह साइड शीशा टूट गया एस आई टी टीम हमलावरों से जान बचाकर जयपुर रोड़ चुंगी पहुंची जहां सूचना पर थाना अधिकारी पुलिस जाब्ता के साथ चुंगी नाका चौराहे पर मिले जिन्हें हालात से अवगत कराया तथा पुलिस टीम के साथ हमलावरों को तलाश किया गया ।
परंतु कोई हमलावर नहीं मिले बाद में हमलावरों के हुलिया के आधार पर एवं हिरासत में लिए गए वाहन चालक से पूछताछ के आधार पर एक हमलावर जिसकी पहचान अजरू पुत्र बशीर मोहम्मद जाति देशवाली मुसलमान निवासी देशवाली मोहल्ला टोडारायसिंह के रूप में हुई है इस प्रकार हमलावर एवं इसके अन्य 7-8अन्य सहयोगी यों ने उक्त राजकीय में तोड़फोड़ की है ।
राजकीय कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया है एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाई है,उप खण्ड अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आईपीसी की धारा 143, 353, 3 पीडीपीपी एक्ट के साथ एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया ।
गोर तलब होगा कि पूर्व में बजरी माफियाओ ने एक पुलिस कर्मी ओर एक आम नागरिक की जान ले ली थी बजरी माफियाओ के बढ़ते हौसले उप खण्ड क्षेत्र में कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है।