टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। सदर थानान्तर्गत बृज बिहार कॉलोनी से बिना लाइसेंस 12 बोर बंदूक के 6 जिंदा कारतूस व तलवार लेकर घूमते एक जने को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई थानाधिकारी हरिराम वर्मा के नेतृत्व में की गई है।
जानकारी के अनुसार सदर थाना के उप निरीक्षक नंद सिंह व हेडकांस्टेबल किशनपाल सिंह, सीताराम, कांस्टेबल दयाराम, जोधाराम व शोएब गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान बृज बिहार कॉलोनी से दीपक कुमार मीणा पुत्र घनश्याम मीणा निवासी ग्राम खेड़ली नगर फोर्ट थाना को पकड़ा।
उसके पास से बिना लाइसेंस व अनुज्ञापत्र के 12 बोर बंदूक से चलने वाले 6 ज़िंदा कारतूस व तलवार बरामद की है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहर मामला दर्ज कर लिया है।