टोंक। जिले के पीपलू थाना क्षैत्र में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा के साथ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनbके कब्जे से 75 किलो 309 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया है। डोडा चूरा की कीमत लगभग 11 लाख 30 हजार रू. की बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना अवैध मादक पदार्थो के परिवहन व सेवन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी, वृत्ताधिकारी पीपलू श्रीमति इन्दु लोदी के सुपरविजन में थानाधिकारी पीपलू जयमल सिंह के नेतृत्व में हैड कांनि. नानगराम, कैलाश, कांनि. सोराम, जितेन्द्र, सच्चिदानन्द एवं राकेश ने 31 दिसम्बर 2023 को मांसी नहर,
सोहेला डिग्गी रोड़ तन नाथड़ी के पास से आरोपी भजन लाल कुम्हार पुत्र हनुमान कुम्हार कुम्हार (28) निवासी नया गांव जाटान थाना लाम्बाहरिसिंह, खुशीराम जाट पुत्र राजाराम जाट (25) निासी जानकीपुरा थाना ङिग्गी जिला टोंक हाल कानि. पुलिस लाईन टोंक जिला टोंक एवं उदय राम गुर्जर पुत्र गोवर्धन गुर्जर (29) निवासी ङसूक थाना अंराई जिला अजमेर हाल कानि. थाना मालपुरा जिला टोंक को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से जब्तशुदा आर्टिकल 11 लाख 30 हजार रूपये कीमत का 75 किलो 309 ग्राम अवैध ङोङा चूरा बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट कार को जब्त किया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध कर थानाधिकारी बरौनी द्वारा प्रकरण का अनुसंधान किया जा रहा हैं। मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त पाये जाने पर उक्त दोनों पुलिसकर्मियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल निलम्बित कर दिया गया है एवं इनके विरूद्ध नियम अनुसार विभागीय कार्यवाही जारी है।