मालियों की बगीची में आयोजित कार्यक्रम
मालपुरा । विगत डेढ़ वर्ष से मालपुरा उपखण्ड अधिकारी के पद पर कार्यरत शंकर लाल सैनी के केकडी उपखण्ड अधिकारी के पद पर स्तानान्तरण हो जाने पर सैनी समाज द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
मालियों की बगीची में आयोजित कार्यक्रम में सैनी समाज के अध्यक्ष मनोज माली, भागचंद सैनी, पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोंतम सैनी, कन्हैया लाल चांदसेन, रामदास माली, रामप्रसाद टाक, रामप्रकाश सैनी, सरपंच रुचिता सैनी, सरपंच हेमलता सैनी सहित मौजूद समाज बन्धुओ ने उपखण्ड अधिकारी का साफा व माला पहना प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया।
साथ ही सैनी को समाज का गौरव बताया।सैनी ने कहा कि तबादला तो प्रशासनिक प्रक्रिया है, मेरा मालपुरा व मालपुरा के समाज बन्धुओ से हमेशा लगाव रहेगा,,, आप जबभी याद करोगे या कोई भी काम बताओ गे तो में हर सम्भव प्रयास करूंगा।इस अवसर पर मालपुरा पत्रकार संघ की ओर से भी सैनी को राजस्थान की आन बान ओर शान की प्रतीक पचरंगी पगड़ी पहना स्वागत करते हुए भावभीनी विदाई दी गई