अलीगढ़, (शिवराज मीना)। देवली उनियारा विधानसभा के क्षैत्रीय विधायक राजेंद्र गुर्जर ने शनिवार को उनियारा उपखंड के आमली मोड़ से मोहम्मदपुरा तक 375 लाख रुपए की लागत एवं नज़ीरपुरा से रघुनाथपुरा होकर नवाबगंज तक 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाली डामरीकरण शिलान्यास किया।
साथ ही विधायक राजेंद्र गुर्जर ने मोहम्मदपुरा व नजीरपुरा में ग्रामीणों की जनसुनवाई करते हुए उनके अभाव अभियोग सुने, जहां पर लोगों ने पेयजल की भयंकर समस्या, बिजली, नरेगा व शौचालय निर्माण का भुगतान नहीं मिलने का मुद्दा उठाया, जिस पर विधायक ने गम्भीरता से लेते हुए मौके पर ही पंचायत समिति विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को पेयजल की समस्या दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
विधायक गुर्जर ने आमजन से केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही।
कार्यक्रम के इस दौरान देहात मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट रामकिशन सैनी, देहात महामंत्री गीताराम गुर्जर, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़, किसान मोर्चा के अध्यक्ष महावीर धाकड़, भाजयुमो के अध्यक्ष नेमीचंद योगी, रामसिंह चौधरी, उनियारा देहात उपाध्यक्ष राजेश गौतम, देहात मंत्री कमल जैन, भाजयुमो महामंत्री मोरसिंह चौपड़ा, आशाराम गुर्जर, अशोक सैनी, पंचायत समिति विकास अधिकारी डॉ.शिवसिंह पोसवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रामलाल कोली, मोहम्मदपुरा सरपंच संजू देवी गुर्जर, मण्डावरा सरपंच रामअवतार मीणा, सोप सरपंच नीरज देवी कीर सहित कई गणमान्य नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन, अलीगढ़ 01 : उपखंड क्षेत्र के आमली मोड़ से मोहम्मदपुरा तक बनने वाली डामरीकरण सड़क का शिलान्यास करते हुये क्षेत्रीय विधायक एवं उपस्थित अधिकारी व नेतागण।