विधायक ने आमजन के अभाव अभियोग भी सुने, जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
अलीगढ़ / उनियारा, (शिवराज मीना)। देवली उनियारा विधानसभा के क्षैत्रीय विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने गुरुवार को उनियारा उपखण्ड क्षैत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलनिया व बिलोता में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों व अलीगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक आवास भूमि का शिलान्यास किया।
देवली-उनियारा विधानसभा के भाजपा मीडिया प्रभारी धनपाल गुर्जर ने बताया कि विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने गुरुवार को उनियारा उपखण्ड क्षैत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलनिया व बिलोता में 29-29 लाख रूपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्षा कक्षों का शिलान्यास कर जनसुनवाई में आमजन के अभाव अभियोग सुनकर समस्याओं के सम्बन्धित विभागिय अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये।
वहीं विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने अलीगढ़ में 75 लाख रुपए की लागत से डाक बंगला के समीप बनने वाले सीएचसी डॉक्टर्स आवास भूमि का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम के इस दौरान पंचायत समिति प्रधान ममता जाट, जिला परिषद सदस्य ताराचंद सोयल, पंचायत समिति सदस्या सुनीता मीणा, अलीगढ़ भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष एडवोकेट रामकिशन सैनी, रामसिंह चौधरी, महामंत्री पवन पारीक, गीताराम गुर्जर, खेलनिया सरपंच रमेशचंद चौधरी, बिलोता सरपंच धन्नालाल बैरवा, बालीथल सरपंच सत्यनारायण जांगिड़, भाजपा जनजाति ब्लॉक अध्यक्ष मनराज मीणा, पंचायत समिति विकास अधिकारी डॉ. शिवसिंह पोसवाल, सीएचसी अलीगढ़ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मनीष लोधी, डॉ. गिरीश कटारिया, डॉ. मधुसूदन शर्मा, मेलनर्स भरतलाल मीणा, श्यामलाल, गीताराम, बुद्धिप्रकाश, हेल्थ सुपरवाईजर बजरंगलाल वर्मा, मोजीराम मीणा, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र जांगिड़, दिनेश गौतम, भाजपा नेता महेंद्र गोयल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिवनारायण मीणा, युवा नेता मोहरसिंह चौपडा, आशाराम सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।वही विधायक राजेंद्र गुर्जर ने विधायक आदर्श ग्राम पंचायत कुण्डेर में विकास कार्यों का जायजा लिया।उसके बाद उन्होंने शाम को डाक बंगला अलीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली।