Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। कोरोना काल की विषम परिस्थियों में जनसेवा के लिए ‘द हेल्पिंग हैंड्स’ के संस्थापक हिमांशु जोनवाल को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2021 से उत्तर प्रदेश में सम्मानित किया गया है। इससे पूर्व जोनवाल स्वाधीनता दिवस पर कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने टोंक नगर परिषद ने ‘द हेल्पिंग हैंड्स’ संस्थापक हिमांशु जोनवाल को सम्मानित किया जा चुका है।
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट द्वारा कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने पर ‘द हेल्पिंग हैंड्स’ संस्थापक हिमांशु जोनवाल को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया था। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश में सम्मानित किए गए है।
द हेल्पिंग हैंड्स’ संस्थापक हिमांशु जोनवाल राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2021 सम्मानित

Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।