दूनी (हरि शंकर माली)। देवली उपखण्ड के आंवा में राजस्थान जनवादी शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक संघ द्वारा एकत्रित की गई सदस्यता राशि केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिये दान देने का प्रस्ताव लिया गया औऱ राजस्थान जनवादी शिक्षक संघ में सदस्यो की संख्या में वृद्धि करने पर विचार किया गया।
महासचिव अंशुल शर्मा (रानू) ने बताया कि आपदाओं से निपटने के लिये जनवादी शिक्षक संघ हमेसा देश, राज्य औऱ समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेगा। बैठक में लखमाराम मीणा , देवेंद्र भारद्वाज, मीना चंदेल, मंजू चाष्टा, गायत्री शर्मा, ज्योति सांसी आदि उपस्थित थे।