ट्रक एवं ट्रेलर के बीच भिडंत, ट्रेलर चला रहे खलासी की मौत

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Tonk / ओ.पी शर्मा। पीपलू उपखंड क्षेत्र के जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सोहेला कट पर रविवार अल सुुबह ट्रक एवं ट्रेलर में जोरदार भिडंत हो गई। घटना के बाद मौके पर जमा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने हाइवे को वनवे करते हुए वाहनों को डायवर्ट किया। ट्रेलर एवं ट्रक की भिडंत इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर को चला रहे खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा पास में बैठे ट्रेलर चालक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर खाली था वहीं ट्रक में सरसों की बोरियां भरी हुई थी जो हादसें के बाद सड़क पर बिखर गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

बरौनी थाने के हेड कांस्टेबल रामदेव शर्मा ने बताया कि थाने पर अल सुबह सोहेला कट के यहां हादसे की सूचना मिली। बरौनी पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंची। जहां हाइवे पेट्रोलिंग एंबूलेंस से मृतक के शव को टोंक सआदत अस्पताल के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया।

बरौनी थाने के हेड कांस्टेबल रामदेव शर्मा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त देवली उपखंड के घाड़ थाना क्षेत्र के इंदौदा गांव निवासी रमेश (25) पुत्र मोहन रैगर के रूप में हुई हैं। जो कि ट्रेलर में खलासी था लेकिन हादसे के समय वह ट्रेलर चला रहा था। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर चला रहा खलासी ट्रक में बुरी तरह फंस गया।

जिसे बड़ी मशक्कत से पुलिसकर्मियों एवं हाईवे पेट्रोलिंग टीम के रामकिशन लांगडी, देवनारायण गुर्जर व सनराज मीणा ने फंसे हुए शव को बाहर निकाला। वहीं हादसे में ट्रेलर चालक गणेश (27) पुत्र रतनलाल रैगर निवासी मुगलानी थाना घाड़ घायल हुआ हैं।

चालक हादसे के समय साईड में बैठा था। हादसे के बाद मौके पर यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। जिसे पुलिस एवं हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने के्रन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एकतरफ करते हुए सुचारू करवाया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया हैं। साथ ही घटना के संबंध में जांच शुरु की हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.