तेलियान तालाब के पास कुएं में मिला शव, पुलिस कर रही है जांच

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। कोतवाली थानांतर्गत तेलियान तालाब स्थित कुएं में डूबने से एक जने की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची कोतवाली थाना पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से शव का बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि तेलियान तालाब के पास एक कुएं में शव पड़ा है।

सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुचें।

शव को कुएं से बाहर निकाला गया। शव की पहचान राजन महावर पुत्र किशनलाल निवासी गांधी पार्क रावण की डूंगरी के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब होगा कि कुछ दिन पूर्व भी तेलियान तालाब में एक शव मिल चुका है। कई बार यहां तालाब में डूबने से लोगों की मौत हो चुकी है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।