Todaraisingh News। उपखण्ड की ग्राम पंचायत बोटूंदा के गांव रामपुरा मेंं बीती रात अचानक अंधड व बरसात आने से दर्जनों मकानों की छते व टीनशेड उड गए तो कई कच्चे घरों की दीवारे ढह गई। िजससे ग्रामीणों का काफी नुकसान होने की खबर है। इस को देखते हुए सरपंच प्रतिनिधी राजकुमार मीणा मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया तथा आर्थिक मदद की।
राजकुमार मीणा ने बताया िक गांव रामपुरा में देर रात अचानक तेज अंधड व बरसात होने लगी देखते देखते ही बरसात के साथ ओलें भी िगरने लगे। इससे करीब डेढ दर्जन घरों के टीनशेड व छप्पर उड गए तो कइ्यों के आशियाने उड गए। कच्चें मकानों की दीवारे ढह गई।
सूचना पर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की खुशल क्षेम पूछकर राहत व मदद दी। इस दौरान सरपंच की ओर से छोटूलाल गुर्जर को 6 सौ रूपए, रामकिशन को 2 हजार रूपए, जगदीश गुर्जर को एक हजार रूपए, लक्ष्मण गुजर, रामजस गुर्जर, रामदेव गुर्जर पूर्व वार्ड पंच को एक-एक हजार रूपए, द्वारका प्रसाद गुर्जर को 4 सौ रूपए, छोटू गुर्जर को 4 सौ रूपए नगद देकर आथिर्क मदद दी गई है।उन्होंने बताया ि क गांव मे क्षतिग्रस्त मकानो को आर्थिक मदद के लिए तहसलीदार को जायजा के लिए सूचना दी गई।