निवाई (विनोद सांखला) । पैसे की लालसा क्या कुछ करने को मजबूर नहीं करती है। सड़क निर्माण, पी.एम. आवास, स्कूल, तालाब निर्माण के बाद अब श्मशान शान घाट निर्माण में भी खेल खेला जा रहा है। घटिया सामग्री से हो रहा निर्माण कितने दिन चलेगा यह तो समय ही बताएगा। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी आला अधिकारियों को की लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।
https://youtu.be/_uUk8HXt50E
मामला निवाई तहसील की ग्राम पंचायत बड़ागांव में निर्मित हो रहे श्मशान घाट की चार दिवार का है। हीरालाल हरियाणा ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा शमशान घाट पर चार दीवार का निर्माण हो रहा है। वैष्णव कंट्रक्शन कम्पनी द्वारा काम का ठेका लिया गया। निर्माण कार्य में इस कदर अनियमितता बरती जा रही है कि सिरोही नदी से कंक्रीट बजरी से निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य से पहले पीसीसी भी नही की गई । वहीं ठेकेदार सत्यनारायण वैष्णव से बात करने पर उनका जवाब था कि काम हो रहा है चाहे जैसे हो। फिलहाल कंक्रीट बजरी व कच्चे पथर से निर्मित यह शमशान घाट की चार दीवार कितना टिकाऊ होगा इसका अंदाजा स्वत: ही लगाया जा सकता है। ग्रामीणों ने विकास अधिकारी निवाई को ज्ञापन भेज शमशान घाट बड़ागांव में घटिया चार दीवार हो रहे निर्माण को रुकवाने की मांग की है ।
शिकायत पर मामले की जांच करवाई जायगी। किसी भी कीमत पर घटिया निर्माण नहीं होने देगे।
विकास अधिकारी निवाई हनुमान मीणा