उनियारा। अशोक कुमार सैनी। नगर फोर्ट ग्राम पंचायत आवा की ग्राम टिकरिया मैं मेन रोड पर बनी नवनिर्मित गौशाला का उद्घाटन जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने फीता काटकर किया ।ग्रामवासी द्वारा सैकड़ों की तादाद में डीजे व गाजे-बाजे के साथ कांग्रेस पार्टी के मुकेश मीणा के जनसंपर्क कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।दुनी से जन संपर्क करते हुए।
ग्राम पंचायत आवा मैं ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर मीणा का स्वागत किया। मीणा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहां की कांग्रेस पार्टी गरीब को रोजगार से लेकर युवाओं को नौकरी के जरिए पूरा सहयोग दे रही है।
गौ माताओं के लिए जगह-जगह गौशाला बनाई जाएगीआगे भी कांग्रेस पार्टी विकास में कोई कमी नहीं आने देगी मीणा का जगह-जगह ग्रामीणों ने फूलों से स्वागत किया। जनसंपर्क अभियान के चलते ग्राम ठिकरिया में नवनिर्मित गौशाला का रिबिन काटकर मुकेश मीणा ने उद्घाटन किया।
गौशाला में 100 गोवंश के रखने की उचित व्यवस्था रखी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस गौशाला में सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंश को रखा जाएगा। उनकी देखभाल के लिए ग्रामीण व अलग से 5 लोगों की व्यवस्था की जाएगी। जिला अध्यक्ष मुकेश मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें निराश्रित गोवंश को संरक्षण देने की व्यवस्था करने में सरकार को सहयोग करना चाहिए और गाय हमारी माता है हमें इसकी सेवा करनी चाहिए ।
इस गोवंश संरक्षण इस समय सरकारी योजनाओं में प्रमुख हैं । मीणा ने कहा कि इस समय नंदी महाराज को अधिक छोड़ा जा रहा है। इसलिए अब केवल सरकारी अस्पतालों से गायि का ही बीज मिलेगा फिलहाल बछड़े के बीज पर रोक लगा दी गई है।
इस कार्यक्रम में लोगों में स्थान नेता की मांग उठने लगी धीरे-धीरे युवाओं में मुकेश मीणा के लिए काफी जुलूस में जोश जुनून दिखाई दिया और वर्तमान में युवाओं को पसंद है क्योंकि वह चाहे खेल हो या अन्य गतिविधियां युवाओं के साथ ज्यादा समय दे रहे हैं और छोटे-मोटे सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं रहते हैं।