सिवायच भूमि दर्ज करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News । टोंक जिले के देवली उपखण्ड के ग्राम
देवली की सिवायचक भूमि जो नगरपालिका देवली में दर्ज
हो चुकी है, में से कुछ भूमि को सिवायचक दर्ज करने की
मांग को लेकर सरपंच ग्राम पंचायत देवली शिला कंवर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को देवली के ग्रामीणों
ने ज्ञापन सौंपा।

सरपंच ग्राम पंचायत देवली शीला कवर ने बताया की ग्राम देवली गांव की सिवायचक भूमि जो नगरपालिका देवली क्व नाम दर्ज हो चुकी है जिसमें से 200 से 500 मीटर भूमि को सिवायचक दर्ज करने के प्रस्ताव नगरपालिका से प्राप्त होकर
उपखण्ड अधिकारी देवली द्वारा जिला कलेक्टर भिजवाया जा चुका है।

जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर इस 200 से 500 मीटर भूमि को पुन: सिवायचक दर्ज कर आबादी विस्तार कराने की मांग गई है। इस अवसर पर उप सरपंच सीता देवी, वार्ड पंच रामप्यारी,सुगना वर्मा, रवि, सुनिता, राजेश गुर्जर, विरेन्द्र,
देवराज मीना, इन्द्रा, रामस्वरूप, गोपाल, रामदेव इन्दोरिया, छोटूलाल एवं भंवरलाल आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।