Tonk News । टोंक जिले के देवली उपखण्ड के ग्राम
देवली की सिवायचक भूमि जो नगरपालिका देवली में दर्ज
हो चुकी है, में से कुछ भूमि को सिवायचक दर्ज करने की
मांग को लेकर सरपंच ग्राम पंचायत देवली शिला कंवर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को देवली के ग्रामीणों
ने ज्ञापन सौंपा।
सरपंच ग्राम पंचायत देवली शीला कवर ने बताया की ग्राम देवली गांव की सिवायचक भूमि जो नगरपालिका देवली क्व नाम दर्ज हो चुकी है जिसमें से 200 से 500 मीटर भूमि को सिवायचक दर्ज करने के प्रस्ताव नगरपालिका से प्राप्त होकर
उपखण्ड अधिकारी देवली द्वारा जिला कलेक्टर भिजवाया जा चुका है।
जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर इस 200 से 500 मीटर भूमि को पुन: सिवायचक दर्ज कर आबादी विस्तार कराने की मांग गई है। इस अवसर पर उप सरपंच सीता देवी, वार्ड पंच रामप्यारी,सुगना वर्मा, रवि, सुनिता, राजेश गुर्जर, विरेन्द्र,
देवराज मीना, इन्द्रा, रामस्वरूप, गोपाल, रामदेव इन्दोरिया, छोटूलाल एवं भंवरलाल आदि मौजूद रहे।