Tonk News। शिव पब्लिक शिक्षा समिति के निदेशक शिवजी लाल चौधरी के जन्मदिवस पर मास्क व सैनेटाइजर वितरण के साथ युवा साथी,स्टाफ व विद्यार्थी तथा अभिभावक 1111 वृक्षारोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया और गौ सेवा की।
प्रबन्ध निदेशक पवन माहेश्वरी ने बताया कि निदेशक शिवजी लाल चौधरी के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण के साथ-साथ कोविड-19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए भी सभी शिक्षको द्वारा विडियों, ऑडियो सोशल मिडिया के माध्यम से बचाव का संदेश देकर, बस स्टैण्ड व सार्वजनिक स्थलो पर मास्क व सैनेटाइजर का वितरण किया गया।
साथ ही अस्पताल में मरीजों को फल वितरण व गौशाला में गायों को गुड व हरा चारा वितरण किया , निदेशक सर का जन्मदिन यादगार बनाने का प्रयास किया तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक कर प्रकृति प्रेमी बनने का संदेश देकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य डॉ.गोपाल सैनी ने बताया कि जन्मदिवस के अवसर पर इस वर्ष निदेशक सर द्वारा गरीब विद्यार्थी को गोद लेकर स्कूली शिक्षा के साथ महाविद्यालय शिक्षा व उसको सरकारी सेवा डॉ,इंजि,आर.ए.एस आई.पी.एस बनाने के लिए समस्त प्रकार का खर्चा वहन करेंगे। व्यख्याता ऋषपाल गुर्जर ने बताया कि निदेशक चौधरी सर एक अच्छे शिक्षाविद के साथ-साथ, धार्मिक व समाज सेवी व कोराना योद्धा के रूप् में भी अपनी अलग पहचान कायम की है, तथा जिले में युवाओं के मार्गदर्शक व प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरे है।
प्रधानाध्यापक भवंर लाल गुर्जर ने बताया कि निदेशक सर को पहचान मेहनत से मिली है उनकी कठोर मेहनत परिश्रम ,लगन,जूनून व अनुशासन की बदौलत शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में तहसील व जिले मे ही नही अपितु राजस्थान में अपनी एक नई पहचान कायम की है।
इसी का परिणाम है कि शिव पब्लिक ने एक विशाल वट वृक्ष का रूप ले लिया हम सभी शिक्षक व विद्यार्थी मिलकर निदेशक सर के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए 1111 वृक्षारोपण के साथ कोरोना महामारी से बचाव के उपाय व मास्क तथा सैनेटाइजर वितरण अस्पताल में मरीजों को फल वितरण व गौशाला में गुड व हरा चारा वितरण कर निदेशक सर के जन्दिवस को यादगार बनाया! इस अवसर पर दूनी सरपंच राम अवतार बलाई ,डॉ .सुनील शर्मा,डॉ .सतीश जोहरवाल ,लैब टेक्निशयन शंकर सिंह , डॉ .शकुंतला जैन ,राकेश वर्मा ,कान्हा राम जाट ,विनोद जैन ,अनिल शर्मा ,विकास काबरा ,शंकर बराला ,भगवान शर्मा ,राजेश सैनी ,राजेश मेहरा ,पंकज मेहरा ,नरेंद्र जाट ,कजोड़ बारेठ ,विष्णु सोनी सहित सभी स्टाफ साथी मौजूद रहे।