शेर अली खां की गली के बाहर चोरों ने तोड़े दुकान के ताले, उड़ा ले गए लाखों का माल

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। देर रात कोतवाली थानान्तर्गत मोतीबाग रोड पर शेर अली खां की गली के बाहर मोहम्मद मियां की मोटर वाइंडिंग की दुकान के ताले तोड़ अज्ञात चोर लाखों रुपये का सामान ले गए। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुँची। जानकारी के दुकान मालिक इमरान ने बताया कि रात 8.30 बजे दुकान बंद कर गए थे। सुबह आसपास पड़ोस के लोगों ने दुकान के ताले टूटे देखे तो दुकान मालिक को सूचना दी।

इस पर दुकान मालिक इमरान दुकान पर पहुचा। दुकान के ताले टूटे हुए थे, पास ही एक लोहे की रॉड भी पड़ी थी। दुकान से चोर हज़ारों किलो का तांबा, मोटर बांधने के पॉइप सहित करीब डेढ़ लाख का सामान ले गए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।