Tonk पीपलू (ओपी शर्मा) । बरोनी पुलिस ने शांति भंग मे निवाई नगर पालिका पार्षद सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । बरोनी थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई ने बताया की विक्रेड लोकडाउन के दौरान शनिवार रात्रि 11बजें करीब ए.एस आई अखेराम मय जाप्त के गस्त कर रहे थे ।
इस दौरान नाहरवाडी़ मे शराब के नशें मे वैश्यावृति करते हुएं निवाई नगर पालिका वार्ड पार्षद गिर्राज चौधरी व रामस्वरुप यादव निवासी चनानी थाना निवाई सदर, व मुकेश जाट निवासी जानका थाना बरोनी को शांति भंग व आईपीसी धारा 181, आपदा प्रबधंन, महामारी अधिनियम मे मामला दर्ज किया गया।
पुलिस से बंदसलूकी से पेश आने पर गिरफ्तार किया है।व 1स्कार्पिओं धारा 185,207,मे वाहन जप्त किया है व रविवार को निवाई न्यालय मे पेश करने की कार्रवाही की गई।