Tonk ।सोमवार को प्रातः सरस्वती विद्या मंदिर निवाई के प्रांगण में भारत के प्रमुख सेवा संस्था सेवा भारती निवाई द्वारा कोरोना महामारी के इस भीषण समय में गरीब जरूरतमंद परिवारों को भोजन सामग्री किट व वस्त्र वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
किट् में आटा चावल दाल चाय पत्ती चीनी मिर्च मसाले तेल आदि शामिल थे ,पदाधिकारियों द्वारा 45 परिवारों को किट प्रदान किया , वीरेंद्र शर्मा ने
सेवा भारती के आगामी योजना में जरूरतमंद परिवार के सदस्यों को स्वरोजगार पाने केलिए सिलाई पेपरमेशी ,इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने, प्लास्टिक मुक्ति केलिए थैली निर्माण इत्यादि का प्रशिक्षण देने में सहयोग करने की सहमति व्यक्त की,कार्यक्रम के अध्यक्षता नरेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष सेवा भारती द्वारा की गई
सेवा भारती संरक्षक सीताराम वैद्य ने कोरोना महामारी से बचने का उपाय काडा बनाने का विधी व अन्य दवाइयों का जानकारी दी,
कोषाध्यक्ष सदाशिव नायर द्वारा सभी अतिथियों सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया,
कार्यक्रम में राम किशन गुर्जर , महेंद्र ,नरेंद्र , ज्योती , दीपक , शालु , मदन, दिनेश मंगल, महेश, बाबूलाल ,भवर,ओम प्रकाश, सुरेश राजवंशी, प्रेम जी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे