सेना भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने बनाई नकली कोविड नेगेटिव रिपोर्ट,कोविड प्रभारी ने की मामले की शिकायत

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। सेना में भर्ती (Army recruitment) के लिए करीब एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों के कोरोना रिपोर्ट(Corona report) में फर्ज़ीवाड़ा (Fake)करने का मामला सामने आया है, मामला सामने आने पर टोंक कोविड प्रभारी ने कोतवाली थाना (Police station) में शिकायत कर मामले से अवगत कराया है।

जानकारी के अनुसार टोंक कोविड प्रभारी प्रतीक सालोदिया ने बताया कि सेना भर्ती में फिज़िकल टेस्ट के लिए अभ्यार्थी इन दिनों टोंक के सआदत अस्पताल में कोविड टेस्ट करा रहे है, सेम्पल की जांच रिपोर्ट अनुसार अस्पताल से सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। जो कि सेना में भर्ती के लिए आवश्यक है।

 

लेकिन एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों ने किसी ई-मित्र के जरीए नकली जांच रिपोर्ट बनाकर कोविड प्रभारी को सौप दी। इसके आधार पर कोविड सेंटर से प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। प्रमाण पत्र लेकर अभ्यार्थी सेना में भर्ती के लिए रवाना हो गए है। जब कोविड प्रभारी ने इन जांच रिपोर्ट्स के ऑरिजनल रिपोर्ट्स से मिलान किया तो वो नकली पाई गई है।

रिपोर्ट्स में छेड़छाड़ कर नेगेटिव डाल दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों की पहचान कर कोतवाली थाना में शिकायत की गई है, साथ ही जिला कलेक्टर को भी मामले से अवगत कराया गया है।

News Topic :Tonk,Army,Corona report, recruitment Fake,Candidates,Police station

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।