Tonk। भले ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीजो का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है तो वही टोंक में भी कोरोना संक्रमण ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है और लगातार कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। टोंक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए।
पूर्व उप मुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट(Sachin Pilot) ने अपने विधायक मद से 100 नए ऑक्सीजन सिलेंडर क्रय करने के लिए 15 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है।
पूर्व में भी टोंक विधायक सचिन पायलट ने अपने विधायक मद से कोरोना में 1.40 करोड़ रुपए की स्वीकृति जिला अस्पताल में मशीनरी व उपकरण क्रय करने के लिए जारी किए थे।
वही पूर्व उप मुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट ने अपने विधानसभा क्षेत्र वासियों से अपील की है की राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। साथ ही आमजन आवश्यक कार्य होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले।