Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में बढ़ते कोरोना मरीज़ों के चलते लगातार ऑक्सीजन की कमी आ रही है, इस समस्या को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम व टोंक विधायक सचिन पायलट गंभीरता से ले रहे है।
कांग्रेस नेता हंसराज चौधरी गाता ने जानकारी देते हुए बताया कि पायलट ने टोंक सआदत अस्पताल में आज 140 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर दी है, जो रात तक अस्पताल पहुच जाएंगे। इसमे से 40 ऑक्सीजन सिलेंडर किशनगढ़ से रवाना करा दिए गए है।
तथा 100 ऑक्सीजन सिलेंडर अलवर से और आ रहे है। सचिन पायलट टोंक में ऑक्सीजन की व्यवस्था करते आ रहे है। जब भी ऑक्सीजन की कमी आ रही है वो टोंक के लिए ऑक्सीजन भिजवा रहे है।