Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। पूर्व डिप्टी सीएम व टोंक विधायक सचिन पायलट के प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा टोंक जिले को 15 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की सौगात मिली है। टोंक में जब भी कोरोना मरीज़ों को ऑक्सीजन की कमी आई है ।
तब सचिन पायलट ने आगे आकर मदद की है। पायलट लगातार टोंक के आमजन के लिए प्रयास कर रहे है। इसी के तहत आज पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट साहब के प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा 15 ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर टोंक जिले को मिले है।
टोंक सआदत अस्पताल में 9 ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर पहुचें। तथा ।06 ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर ब्लॉक मुख्यालय पर भेजे गये है। इनका लाभ कोरोना मरीज़ों को मिलेगा।