Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। भारत मे कोरोना वैक्सीन का ट्रॉयल अंतिम चरण में माना जा रहा है, इस माह या जनवरी माह में वैक्सीन इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए राज्य सरकारें वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया किए जाने की तैयारी में है। कोरोना वैक्सीन के लिए इन दिनों टोंक ज़िला टॉस्क फोर्स तैयारी में लगी हुई है, सूत्रों के अनुसार कोरोना वैक्सीन वितरण के लिए सूची तैयार की जा रही है। लोगों से नाम, पते, आधार कार्ड व आईडी एकत्र किए जा रहे है। ये कार्य 20 दिसम्बर तक तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद सूची राज्य सरकार को भेजी जाएगी।
बाद में टीकाकरण सत्र आयोजित कर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया किए जाने की तैयारी है। चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में बनाए गए 60 कोल्ड स्टोरेज प्वॉइंट बनाए गए है। जिससे वैक्सीन को सुरक्षित रखने व वितरण में आसानी रहेगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से चिन्हित लोगों के वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाना है।वैक्सीन लगाने के लिए नौ केटेगरी बनाई गई है।
इनको लगाया जाएगा वैक्सीन का टीका
इसमें प्रथम चरण में फ्रंटलाइन के रूप में कार्य करने वाला सरकारी व निजी अस्पतालों का स्टाफ होगा। इसमें डॉक्टर से लेकर चिकित्साकर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम, आशा सहयोगिनी, सफाईकर्मी आदि शामिल किए गए है। इसके बाद अन्य सरकारी कर्मचारी समेत 60 वर्ष से अधिक के आयु वाले हाई रिस्क वाले बुजुर्गो को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले में करीब 1200 आंगनबाडी कार्यकर्ता, 1200 ही आशा सहयोगिनियों समेत एक हजार के करीब मेडिकल स्टाफ है। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी बडी संख्या में नर्सिंग स्टाफ कार्यरत है।
जानकारी के अनुसार प्रत्येक बूथ पर करीब 7 कर्मचारी नियुक्त किए जाने है। प्रशिक्षित कार्मिक टीकाकरण का कार्य करेंगे। डाटा संधारित करने के लिए कम्पयूटर ऑपरेटरों को भी अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीप फ्रीजर में किसी तरह से वैक्सीन खराबी पर वैक्सीन सप्लाई सिस्टम बाधित नहीं हो इसके लिए भी टैक्नीशियन नियुक्त किए जाएंगे।