Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। जिले में कोरोना का फिर महाविस्फोट हुआ है, आज कोरोना पॉज़िटिव के 96 मामले सामने आए है, शनिवार को भी 85 कोरोना पॉज़िटिव के मामले सामने आए थे। ज़िले में पॉज़िटिव का आंकड़ा 2 हज़ार 7 सो 37 (2737) पर पहुँच गया है। कोविड 19 अब डराने लगा है, पिछले 5 दिन में ही कोरोना पॉज़िटिव के लगभग 300 से ज़्यादा मामले आ गए है। नवम्बर माह की 21 दिनों में ही 600 के पार पहुँच गया है। अभी भी लगभग 1800 सौ से अधिक सेम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। वहीं दूसरी और मौतों का आंकड़ा भी बड़ा है, ऐसे में ज़िले में पंचायतीराज चुनाव के पहले चरण का मतदान कल से शुरू हो जाएगा। अब अधिक सावधान रहने का समय आ गया है। लोग मास्क पहनकर ही घर से निकले बिना ज़रूरी कार्य के घर से बाहर नही निकले। हालांकि आमजन सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है। मास्क तक पहनने से परहेज करने लगे है। ज़िला प्रशासन की इस लापरवाही का नतीजा बहुत गंभीर समस्या के रूप में सामने आ सकता है।
सावधान हो जाए- टोंक जिले कोरोना के 96 मामले और मिले, आंकड़ा पहुचा 2737 पर

Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।