सऊद सईदी व देहात अध्यक्ष रामसिंह मुकुल के स्वागत में उमड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता
टोंक विधानसभा क्षेत्र के मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम लेकर
टोंक। टोंक विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम की सफल क्रियान्विति व बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओ को कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सऊद सईदी (प्रदेश सह सहयोजक अभाव अभि. निवा. कमेटी, कांग्रेेस कमेटी), देहात अध्यक्ष रामसिंह मुकुल, सलीमुद्ीन खॉन (पूर्व उप सभापति), हरिभजन गुर्जर (पूर्व उप सभापति), रामदेव गुर्जर (पूर्व पार्षद), एडवोकेट राजेश गुर्जर, मदनलाल गुर्जर, राजाराम चौधरी (सी.आर.), देवनारायण गुर्जर, फौजूराम मीना (पूर्व सी.आर.), हरीश राजौरा, जयनारायण, रतिराम गुर्जर, खेमराज बैरवा, बाबूलाल गुर्जर (पूर्व सरपंच) आदि कार्यकर्ताओं के साथ चराई, सोरण, देवपुरा, हाजीपुरा, घासीपुरा (प्रेम नगर), चुरिया, करिरिया, बिठौला, अरनियाकेदार, अरनिया तिवाड़ी, हैयातपुरा, ठिकरिया, सोपरी आदि गांवो का दौरा किया।
कार्यकर्ता को 5 जुलाई को टोंक मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिये आमत्रित किया। गांवो में पहुॅचने पर देहात अध्यक्ष रामसिंह मुकुल व सऊद सईदी को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता में भारी उत्साह नज़र आया।
जिसमें सऊद सईदी व रामसिंह मुकुल को घोड़ी पर बैठाकर स्वागत किया। कमेटी ने इन गांवो में चौपाल लगाकर सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम में भाग लेकर पार्टी के हाथ मजबूत करें।