सांसद जौनापुरिया के प्रयासों से निवाई शहर के प्रत्येक वार्ड में जल्द लेंगे ट्यूबवेल

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Tonk News । टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने निवाई कस्बे के विकास के गत दिनों हुई बैठक के बाद उनके प्रयासों के चलते अब निवाइ में जल्द ही प्रत्येक वार्ड में टयूबवैल लगेंगे और शिवाजी कॉलोनी की जमीन पर जल्द पट्टे भी जारी होंगे। सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के प्रयासों से निवाई शहर के विकास हेतु विगत 5 सालों में केन्द्र सरकार ने 21 करोड़ रुपए दिए है।

सांसद जौनापुरिया के निजी सचिव ने बताया कि 2 जून को सांसद सुखबीर सिंहि जौनापुरिया की अध्यक्षता में निवाई शहर के विकास हेतु एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सांसद के निर्देशों की हाल ही जारी अनुपालना रिपोर्ट में भीषण गर्मी के मौसम की वजह से पेयजल की उपलब्धता सुनिष्चित करने के लिए सभी वाड्र्स में एक-एक ट्यूबवेल लगवाने हेतु जिला कलेक्टर टोंक सेे स्वीकति मांगी गई है। इन ट्यूबवेल की स्वीकृति भूजल विभाग की ओर से दी जाती हैं।

इन की स्वीकृती मिलने के साथ ही प्रत्येक वार्ड में एक-एक ट्यूबवेल लगने का कार्य शुरू हो जाऐगा। विगत पांच वर्षो में निवाई नगर पालिका क्षेत्र के विकास हेतु केन्द्र सरकार की ओर से लगभग 21 करोड़ रु. राषि आवंटित कर अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं। निवाई शहर की शिवाजी कॉलोनी की जमीन के पट्टें जारी नहीं करने की षिकायत पार्षदगणों द्वारा सांसद जौनापुरिया से की गई थी, जिसके समाधान हेतु सांसद जौनापुरिया ने स्थानीय स्व शासन विभाग के प्रदेष मुख्यालय के निदेषक से दूरभाष पर वार्ता की, निदेषक ने इसकी पालना में कहा कि पट्टे नियमानुसार जारी किये जा सकते हैं। जिसकी जल्द से जल्द कार्यवाही की जाऐगी।

साथ ही सांसद जौनापुरिया द्वारा निर्देश दिये गए कि सभी वाड्र्स की नियमित रूप से सफाई की जाऐं, जिसकी अनुपालना में अब सफाई व्यवस्था पर अधिक ध्यान दिया जा रहा हैं। डोर टू डोर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवाने और सभी टूटे हुए कचरा पात्रों की मरम्मत करवाने के भी निर्देश दिये गए थें जिनकी अनुपालना में डोर-टू-डोर सफाई व्यवस्था दुरूस्त कर हो गई, मरम्मत कार्य भी पूरा करवा दिया गया हैं और सभी वाड्र्स में इन कचरा पात्रों को रखवाने का कार्य किया जा रहा हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम